Uttar Pradesh

किसान विकास फाउंडेशन ने संजीव कुमार त्यागी को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

लखनऊ। किसानों की समस्या व उनकी बदहाल हालत को बहुत ही सरल शब्दों के साथ वस्त्विकता से रूबरू कराने का काम कर रही पुस्तक ” ए सरकार !किसान हईं हम” के रचयिता,भोजपुरी के क्षेत्र में कम समय में ही खुद को स्थापित कर चुके एवं सरकार व सामाजिक संस्थाओं की तरफ से कई सम्मान पा चुके उत्तरप्रदेश के जालौन में अध्यापन कार्य के द्वारा आने वाली पीढ़ियों को सुनहरा भविष्य देने में लीन हिंदी के प्रवक्ता श्री संजीव कुमार त्यागी जी जिनको वर्ष 2021 में प्रकाशित पुस्तको में हिंदुस्तानी एकेडमी,प्रयागराज से “भिखारी ठाकुर सम्मान” तथा हिंदी संस्थान लखनऊ से “भिखारी ठाकुर सर्जना” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इनके भोजपुरी भाषा के लिए किए जा रहे प्रयास को देखते हुए और “ए सरकार किसान हईं हम” पुस्तक किसानों के लिए लिखने और किसानों का दर्द बयां करने के लिए आज किसान हितों के लिए समर्पित “किसान विकास फाउंडेशन” की तरफ से लखनऊ में फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष किसान पुत्र नीरज के द्वारा अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उम्मीद की जा रही है कि श्री त्यागी भविष्य में भी किसानों की समस्या को ऐसे ही लिखते रहेंगे क्योकि किसी भी कार्य को बड़ा जनांदोलन का रूप देने में कवियों और लेखकों का बहुत ही बड़ा योगदान होता है। इस कार्यक्रम में दौरान मुख्य रूप से श्री रजनीश राय जी(निवर्तमान राष्ट्रीय प्रवक्ता-किसान संघ), सर्वेश सिंह सेंगर, अनूप राय,आशीष चौधरी,धर्मेंद्र कुमार व विमल कुमार उपस्थित रहे ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH