National

पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभाग और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान नौकरी पाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2030 तक टूरिज्म सेक्टर में 13-14 करोड़ लोगों के लिए नए रोजगार की संभावना बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृतरक्षक बनने पर मैं आप सबको बधाई देता हूं. मैंने आपको अमृतरक्षक इसलिए कहा क्योंकि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की भी रक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा.जब मैं यह गारंटी देता हूं, तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ देता हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH