National

पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी डायरेक्टर एके सिन्हा का निधन, लिवर की बीमारी से थे पीड़ित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी डायरेक्टर एके सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया। सिन्हा 61 साल के थे। वह पिछले कई समय से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि अरुण कुमार सिन्हा 1887 बैच के केरल कैडर हैं। वे आईपीएस अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए थे।

हाल में एके सिन्हा को बतौर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG के डायरेक्टर के कार्यकाल में एक वर्ष का एक्सटेंशन भी दिया गया था। सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई थी।

अरुण सिन्हा वर्ष 2016 से ही एसपीजी की कमान बतौर निदेशक संभाल रहे थे। बता दें कि एसपीजी का प्रमुख काम प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा का होता है। एसपीजी का गठन 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निधन के बाद किया गया था। 1988 में एसपीजी एक्ट पारित किया गया। मौजूदा समय में सिन्हा पीएम मोदी की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी देख रहे थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH