NationalTop NewsUncategorized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करना कांग्रेस को महंगा पड़ा : स्मृति ईरानी

देश के पांच में से चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. इस बीच चुनावी रुझानों को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं को तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी का भी बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद रिएक्शन सामने आ गया है।

स्मृति ईरानी ने भी विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन का क्रेडिट पीएम मोदी को दिया है। स्मृति ईरानी ने कहा है कि ‘एक अकेला सब पर भारी’ है। बता दें कि पीएम मोदी ने संसद में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ये बात कही थी। स्मृति ईरानी ने अपनी X प्रोफाइल पर आगे लिखा है कि “देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी।”

भाजपा के पक्ष में आ रहे चुनावों के परिणाम पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करना कांग्रेस को महंगा पड़ा है। स्मृति ईरानी दावा किया कि देश में मोदी मैजिक बरकरार है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH