Uttar Pradesh

कोहरे के चलते आगरा एक्सप्रेसवे पर तीन बसों समेत 12 वाहनों की टक्कर, 4 की मौत

नई दिल्ली। सर्दियां बढ़ते ही पूरे उत्तर भारत को घने कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलटी काफी कम हो गई है। विजिबिलटी कम होने की वजह से गाड़ी चालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इसकी वजह से बड़ी घटना सामने आई है।

घने कोहरे की वजह से उन्नाव जिले में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक एक करके 3 बसें आपस में टकरा गई। इसके साथ ही एक ट्रक, 2 कार और 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई। जानकारी के अनुसार ये सभी गाड़ियां लखनऊ की ओर से आ रहीं थी और आगरा की की ओर जा रहीं थी।

इसके अलावा एक डबल डेकर बस का ड्राइवर घने कोहरे की वजह से नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत की भी खबर सामने आ रही है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर यूपी पुलिस और यूपीडा के अन्य कर्मचारी पहुंच गए। पुलिस ने सूचना दी है कि इस हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। वहीं कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH