Top Newsमुख्य समाचार

एक फरवरी को ही पेश होगा बजट, अधिसूचना जारी

Budget-session

नई दिल्ली। शनिवार को सरकार की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है कि बजट तय समय पर ही पेश किया जाएगा। विपक्ष की आपत्ति का भी सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। सरकार का इस मामले में कहना है कि इस बजट का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। एक फरवरी को बजट पेश करने से एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में नये प्रावधानों को अमल में लाया जा सकेगा।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पूर्व बजट पेश किए जाने पर विभिन्न दलों की आपत्ति के बावजूद संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। इस संबंध में शनिवार को आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 31 जनवरी को राज्यसभा और लोकसभा की बैठक आहूत की है। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सत्र 12 अप्रैल को समाप्त होगा और यह सरकारी कामकाज पर निर्भर करेगा। सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति द्वारा दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किए जाने के साथ होगी। उसी दिन आर्थिक समीक्षा भी पेश की जाएगी।

आम बजट एक फरवरी को पेश होने की संभावना जताई जा रही है। इस साल अलग से रेल बजट पेश करने की परंपरा समाप्त की जा रही है। रेलवे संबंधी बजट प्रावधान आम बजट में ही शामिल होगा।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar