Lifestyle

आंखों की खूबसूरती उभारें इन आसान उपायों से

खूबसूरती में चार चांद, आंखों की अहम भूमिका, पर्सनैलिटी को स्मार्ट लुकbeautiful eyes with kajal and liner
खूबसूरती में चार चांद, आंखों की अहम भूमिका, पर्सनैलिटी को स्मार्ट लुक
beautiful eyes with kajal and liner

नई दिल्ली| आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में आंखों की अहम भूमिका है। आई प्राइमर, हाइलाइटर, मस्कारा से आप अपनी आंखों को आकर्षक लुक देकर अपनी पर्सनैलिटी को स्मार्ट लुक दे सकती हैं। सौंदर्य विशेषज्ञ पूजा तलूजा ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

आंखों पर मेकअप करने से पहले आई प्राइमर जरूर लगाएं। इससे लगाया जाने वाला आईशैडो ज्यादा देर तक टिका रहेगा और इसका रंग भी उभरेगा। यह पलकों की त्वचा को कोमल भी बनाए रखेगा।

पलकों और भौंहों के बीच के हिस्से यानी ब्रो बोन पर हाइलाइटर लगाने से आपकी आंखों को सुंदर आकार मिलता है।

मस्कारा आपकी आंखों को उभार देने में बेहद कारगर है। इसे पलकों की बरौनियों पर ऊपर और नीचे दोनों तरफ से लगाएं।

अगर आपकी आंखें बादाम के आकार की नहीं हैं, तो फिर आपको कोल (काजल) पेंसिल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपकी आंखें और छोटी नजर आएंगी।

=>
=>
loading...