नई दिल्ली | रक्षा मंत्री मनोहर पíरकर मंगलवार को भारतीय सेना के प्रमुख जनरल दलबीर सिंह और भारतीय वायुसेना के चीफ एयर मार्शल अरूप राहा के साथ पंजाब के पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे का दौरा करेंगे। पठानकोट में वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में सात अधिकारियों की मौत हो गई। यह दौरा वायुसेना के अड्डे में तीन दिनों से सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ के मद्देनजर अहम माना जा रहा है। रक्षा मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसडी) ने इस आतंकवादी हमले में अब तक पांच आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। सूत्रों ने कहा कि बरामद हुए छठे शव की शिनाख्त होनी बाकी है।
=>
=>
loading...