International

उत्तर कोरिया ने पहले हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण की घोषणा की

प्योंगयांग । उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपने पहले हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण की घोषणा की। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि बम परीक्षण सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) किया गया। परीक्षण ‘पूरी तरह सफल’ रहा और इसके साथ ही उत्तर कोरिया हाड्रोजन बम के साथ परमाणु हथियारों से लैस हो गया है।

सुबह में चाइना अर्थक्वैक नेटवर्क सेंटर ने कहा कि उत्तर कोरिया में जमीनतल से शून्य किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया, रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया में 5.1 तीव्रता वाला भूकंप आया और यह जमीनतल में 10 किलोमीटर नीचे हुआ। चीन ने हमेशा ही उत्तर कोरिया के परमाणु-विस्तार पर चिंता जताई है। वह हमेशा से कहता आया है कि सभी संबंधित पक्षों को क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता के लिए हानिकारक साबित होने वाले कदमों को उठाने से बचना चाहिए।

=>
=>
loading...