Regional

कांग्रेसियों ने किया सीएम हरीश रावत का पुतला दहन

Kishore-Upadhyayउत्तराखंड | उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनज़र कांग्रेस के आलाकमान ने अपने अनोखे फैसले से कांग्रेस प्रत्याशियों में खलबली मचा दी है। कांग्रेस हाईकमान ने आदेश दिया है कि कांग्रेस उत्तराखण्ड में अपने कैंडीडेट्स का साथ देने के बजाय दूसरे प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष‌ किशोर उपाध्याय ने इसकी जानकारी दी और अब इस पर कांग्रेस एक्शन लेते हुए अपने प्रत्याशियों से नामांकन पर्चा वापस लेने को कह सकती है।
उत्तराखंड की धनौल्टी विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी और सरकार में सहयोगी पीडीएफ के कोटे से मंत्री प्रीतम सिंह पंवार आमने-सामने थे। कांग्रेस पार्टी प्रीतम सिंह को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़वाना चाहती थी लेकिन, प्रीतम ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद मसूरी नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल को कांग्रेस ने धनौल्टी से प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht