लखनऊ

एयरपोर्ट पर अमित शाह का कार्यकर्ताओं ने किया भारी विरोध

अमित शाह, कार्यकर्ताओं ने किया भारी विरोध, दलबदलुओं को टिकट देने से नाराजamit shah
अमित शाह, कार्यकर्ताओं ने किया भारी विरोध, दलबदलुओं को टिकट देने से नाराज
amit shah

लखनऊ। पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने उप्र की राजधानी लखनऊ पंहुचे भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं के भारी गुस्‍से का सामना करना पड़ा.

लखनऊ के साथ ही बस्ती तथा अन्य कई जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के घोषित प्रत्याशियों में बदलाव की मांग कर रहे थे। सैकड़ो कार्यकर्ता अमित शाह से मिलने एयरपोर्ट पहुंचे। यह सभी दलबदलुओं को टिकट देने से नाराज थे।

यह सभी कार्यकर्ता शाह से न्याय की मांग कर रहे थे। इस दौरान बस्ती से आए करीब एक दर्जन कार्यकर्ता तो अमित शाह की गाड़ी के सामने सड़क पर लेट गए। पुलिस ने मशक्कत के बाद उनको हटाया, तब इसके बाद शाह वहां से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान रवाना हो गए।

 

=>
=>
loading...