Sports

हैदराबाद टेस्ट : भारत जीत से 7 विकेट दूर

हैदराबाद टेस्ट, भारत जीत से 7 विकेट दूर, अश्विनashwin

हैदराबाद| बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी इकलौते टेस्ट मैच में चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं।

इस टेस्ट मैच में जीत के लिए अब भारत को सात विकेट हासिल करने की जरूरत है। वहीं, बांग्लादेश अब भी भारत से 356 रन पीछे है। महमुदुल्ला (9) और शाकिब अल-हसन (21) नाबाद लौटे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 28 रन जोड़े हैं।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दो, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। भारतीय टीम ने रविवार को बांग्लादेश की पहली पारी 388 रनों पर समेट दी थी। इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी को चार विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर घोषित कर दी।

इससे पहले, भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी।

=>
=>
loading...