NationalTop News

कश्मीर : 4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद 2 नागरिक की भी मौत

kashmeerश्रीनगर| दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, दो सैनिक शहीद हो गए और दो नागरिकों की भी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद नागरिकों और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने फ्रिसल गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गांव को घेर लिया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”

शहीदों में राष्ट्रीय रायफल्स के दो जवान हैं, जो मुठभेड़ में घायल हो गए थे, और बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया।

मुठभेड़ में तीन नागरिक और तीन सैनिक घायल हो गए हैं, जिसमें से एक नागरिक अशक ऋषि की बाद में मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल नागरिक मुश्ताक अहमद (22) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

नागरिकों की मौत की खबर फैलते ही नाराज ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में गोलियां दागी।

रपटों में कहा गया है कि संघर्ष में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

आतंकवादियों के शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि अभियान अब समाप्त हो गया है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar