RegionalTop Newsमुख्य समाचार

गोवा: कांग्रेस व बीजेपी में काटे की टक्कर

गोवा की 40 विधासनभा सीट, काउंटिंग जारी, एग्जिट पोल, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर, गोवा, बीजेपी

पणजी। गोवा की 40 विधासनभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए मतगणना पणजी और मडगाव स्थित दो केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है। गोवा में 5 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। इसके अलावा अन्य पर तीन आगे चल रहे हैं।

गोवा की 40 विधासनभा सीट, काउंटिंग जारी, एग्जिट पोल, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर, गोवा, बीजेपी

एग्जिट पोल ने भले गोवा में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी करार दिया हो लेकिन फिलहाल यहां कांग्रेस आगे चल रही है। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर आगे चल रहे हैं।

साल 2012 में गोवा में 82.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। भाजपा को 20 सीटें मिली थी। महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी की सहायता से 23 सीटें लेकर सरकार बना ली थी। कांग्रेस और उनके सहयोगी को मात्र 9 सीटें मिली थीं। निर्दलीय पांच और गोवा विकास पार्टी को दो सीटें मिलीं। 2007 में कांग्रेस ने दो अन्य विधायकों से समर्थन लेकर सरकार बनाई थी। 2007 में कांग्रेस को 16, एनसीपी को तीन सीटें मिली थीं। 2007 में भाजपा को मात्र 14 सीटें मिली थीं।

 

=>
=>
loading...