International

ब्राजील के पूर्व हाउस स्पीकर को 15 साल की सजा

एडुआडरे चुन्हा, राष्ट्रपति माइकल टेमर, हाउस स्पीकर, पीएमडीबी, डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी, ब्राजील

रियो डी जनेरियो ब्राजील के चैंबर ऑफ डिप्टीज के पूर्व अध्यक्ष एडुआडरे चुन्हा को भ्रष्टाचार, धन की हेराफेरी और कर चोरी के मामले में 15 साल व चार महीने कैद की सजा सुनाई गई। देश में पेट्रोब्रास भ्रष्टाचार से संबद्ध मामलों को देखने वाले संघीय जज सर्गियो मोरो ने कुन्हा के खिलाफ अभियोजक-जनरल द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया।

एडुआडरे चुन्हा, राष्ट्रपति माइकल टेमर, हाउस स्पीकर, पीएमडीबी, डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी, ब्राजील

कुन्हा पर पेट्रोब्रास तेल खनन सौदे के एवज में 15 लाख डॉलर की रिश्वत लेने का आरोप है। कुन्हा (58) देश में राष्ट्रपति माइकल टेमर की सत्तारूढ़ ब्राजीलियन डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी (पीएमडीबी) के सदस्य हैं।

वह फरवरी 2015 से जुलाई 2016 तक प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रहे, लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कुन्हा को पेट्रोब्रास जांच के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था।

=>
=>
loading...