Lifestyle

गर्मियों में ऐसे करें अपने चेहरे की देखभाल

नई दिल्ली । गर्मियों ने दस्तक दे दी है और बदलते मौसम में स्किन की सही रूप से देखभाल करने की जरूरत है। चेहरे पर नैचुरल फेसवॉश लगाएं ताकी धूप से चेहरा मुरझा ना जाए।

आपको बता दें की पॉण्ड्स स्किन पैनल की सलाहकार और स्किन विशेषज्ञ का कहना है उमस, तापमान, प्रदूषण, हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से सामना और बदलती लाइफस्टाइल जैसे कारकों से स्किन खराब हो जाती है। उन्होंने स्किन की देखभाल करने के लिए ये सुझाव दिए हैं।

गर्मियों के मौसम में उमस और गर्मी बढ़ने से चेहरा जल्द ही गंदा और बेजान हो जाता है, इसलिए अच्छी कंपनी का फेसवॉश इस्तेमाल करना चाहिए, एक्टीवेटेड कार्बन युक्त फेसवॉश चेहरे को गहराई से साफ कर देते हैं। स्क्रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

क्रीम और स्किन का रंग हल्का करने वाले इंग्रेडिएंट्स युक्त क्रीम भी लगाया जा सकते हैं। सनस्क्रीन और विटामिन ई से भरपूर क्रीम और स्किन से दाग धब्बे हटाने वाले क्रीम सही साबित हो सकते हैं। गर्मियों में हल्का आसानी से त्वचा में समा जाने वाले और नमी बरकरार रखने वाले मॉइश्चराइजर और क्रीम का इस्तेमाल करें। मॉइश्चराइजर का सही टेक्सचर होना भी जरूरी है।

=>
=>
loading...