International

इराक : आईएस ने ली शॉपिंग मॉल हमले की जिम्मेदारी

Terrorists-attack-Nairobi-shopping-Mallबगदाद | कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सोमवार को इराक की राजधानी बगदाद में एक शॉपिंग मॉल पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली। इन हमलों में सात लोगों की मौत हो गई। आईएस ने कहा कि उसके चार आत्मघाती हमलावरों ने बगदाद के अल-जावहरा मॉल में हमले किए।

इस संदर्भ में जारी बयान के मुताबिक, तीन आत्मघाती हमलावरों ने स्वयं को उड़ा दिया, जबकि चौथे हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार में विस्फोट किया। हालांकि इस बयान की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है। इससे पहले शीर्ष सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा सूत्र ने बताया कि इन दोहरे आत्मघाती हमलों में सात लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हुए हैं। बगदाद ऑपरेशन्स कमांड के मेजर जनरल अब्दुल आमिर अल-शिमरी ने कहा कि बगदाद के अल-जदीदा जिले के अल-जावहरा मॉल के बाहर एक कार में विस्फोट हुआ, जिसके बाद दो आत्मघाती हमलावर मॉल में घुसे।

आत्मघाती हमलावर जैसे ही मॉल में घुसे। सुरक्षाकर्मियों ने उनमें से एक पर गोली चला दी, जिसके बाद आत्मघाती विस्फोट हो गया। अल-शिमरी ने संवाददाताओं को बताया कि दूसरे आत्मघाती हमलावर ने भी स्वयं में विस्फोट करना चाहा। सैन्य सूत्रों ने पहले बताया था कि हमलावर कुछ नागरिकों को बंधक बनाकर शॉपिंग सेंटर में घुसे। आंतरिक मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि दोनों आत्मघाती हमलावरों को मार गिराने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मॉल पर एक बार फिर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया।

=>
=>
loading...