Business

तेल मूल्य में गिरावट

101989515-oil-decline.1910x1000न्यूयार्क | तेल आपूर्ति मांग से अधिक रहने की उम्मीद में कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय मूल्य में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने दिसंबर 2015 में हुई बैठक में उत्पादन घटाने से इंकार कर दिया था। ओपेक का वैश्विक तेल उत्पादन में करीब 40 फीसदी योगदान होता है और व्यापारियों को विश्वास है कि ओपेक अभी भी उत्पादन नहीं घटाएगा।

अमेरिका में शैल तेल में आई क्रांति के कारण गत छह साल में देश में तेल उत्पादन बढ़कर दोगुना हो गया है। इसका भी कोई संकेत नहीं है कि मूल्य में गिरावट के कारण वह उत्पादन घटाएगा। न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी वाले वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का मूल्य सोमवार को 1.75 डॉलर घटकर प्रति बैरल 31.41 डॉलर रह गया। वहीं, लंदन आईसीई फ्यूचर एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी वाले ब्रेंट क्रूड का मूल्य दो डॉलर घटकर प्रति बैरल 31.55 डॉलर रह गया।

=>
=>
loading...