Sports

चेल्सी ने जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब

चेल्सी ने जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताबenglish premier league

वेस्ट ब्रामविक (इंग्लैंड)| चेल्सी ने शुक्रवार को खेले गए लीग मुकाबले में वेस्ट ब्रामविक को हराते हुए इस साल का इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) खिताब जीत लिया है।

चेल्सी ने जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब
english premier league

चेल्सी ने ईपीएल तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज टॉटेमहम हाट्सपर पर 10 अंकों की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह बीते तीन सीजन में चेल्सी का दूसरा ईपीएल खिताब है।

यह भी पढ़ें- फीफा को 10 करोड़ डालर के मुनाफे की उम्मीद

चेल्सी ने शुक्रवार को 35 मैचों से 84 अंकों के साथ खेलना शुरू किया था और उसे ईपीएल खिताब अपने नाम करने के लिए अंतिम तीन में से एक मैच जीतने की जरूरत थी।

इस क्रम में चेल्सी ने ब्रामविक को 1-0 से हराते हुए पांचवां लीग खिताब हासिल किया। चेल्सी के लिए मैच का एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी मिकी बेट्सहुआई ने 82वें मिनट में किया।

बीते साल टाटेनहम ने यह खिताब जीतते हुए सबको चौंका दिया था लेकिन इस साल वह खिताब से दूर रह गया। 2015-16 सीजन में चेल्सी ने 10वां स्थान हासिस किया था और उससे पहले 2014-15 सीजन में उसने खिताब जीता था।

=>
=>
loading...