SportsTop News

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल का हिस्‍सा बन सकते हैं मोहम्मद आमिर

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल, मोहम्मद आमिर, pakistan vs india

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेल सकते हैं मोहम्मद आमिर

लंदन। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भले ही इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गए हों लेकिन फाइनल में उनके रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल, मोहम्मद आमिर, pakistan vs india

आमिर ने शुक्रवार को टीम के साथ प्रशिक्षण सत्र पूरा किया और रविवार को वह भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। द ओवल मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

दरअसल पीठ में दर्द की समस्या की वजह से मोहम्मद आमिर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के टॉस से ठीक पहले पाकिस्तान की अंतिम एकादश से बाहर हो गए थे। हालांकि, टीम के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद का कहना है कि खिलाड़ी इस मैच के लिए फिट है लेकिन उनके फाइनल खेलना तय नहीं हुआ है।

वेबसाइट ‘क्रिकइन्फो’ को दिए एक बयान में महमूद ने कहा, “मोहम्मद आमिर ने आज (शुक्रवार) गेंदबाजी की। वह फिट हैं। हमने अभी उन्हें मैदान पर उतारने के बारे में फैसला नहीं किया है।” उनका कहना है कि आमिर को हर कोई टीम के साथ खेलते देखना चाहता है, लेकिन अगर वह स्वयं को फिट महसूस नहीं करते हैं, तो टीम दूसरे विकल्प के बारे में सोचेगी।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal