NationalTop News

आईएएस मर्डर : सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच

आईएएस अनुराग मर्डर केस, दिल्ली सीबीआई , एफआईआर , कर्नाटक कैडरआईएएस अनुराग मर्डर केस, दिल्ली सीबीआई , एफआईआर , कर्नाटक कैडर

आईएएस अनुराग की मौत का अब पता लगाएगी दिल्ली सीबीआई, जांच शुरू

लखनऊ। आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की मौत को आज एक महीना पूरा हो गया। 17 मई को उनकी मौत हुई थी जिसकी जांच अब सीबीआइ ने अपने हाथ में ले ली है।आईएएस अनुराग मर्डर केस, दिल्ली सीबीआई , एफआईआर , कर्नाटक कैडरआईएएस अनुराग मर्डर केस, दिल्ली सीबीआई , एफआईआर , कर्नाटक कैडरस्पेशल क्राइम ब्रांच ने फिलहाल एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस केस की जांच का दायित्व एएसपी संतोष कुमार को दिया गया। सीबीआई ने अनुराग तिवारी के भाई मयंक तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके मुताबिक 2007 बैच और कर्नाटक कैडर के अनुराग की 10 साल की सेवा में सात बार तबादला हुआ था। तहरीर में मंयक ने इस बात का ज़िक्र किया है कि वो कर्नाटक के बड़े घोटाले का खुलासा करने वाले थे।आईएएस अनुराग मर्डर केस, दिल्ली सीबीआई , एफआईआर , कर्नाटक कैडरसंदिग्ध हालात में कर्नाटक कैडर के आईएएस की मौत हुई थी। योगी सरकार ने सीबीआई से कराने का फैसला किया था। बहराइच के रहने वाले आईएएस अधिकारी अनुराग के भाई-भाभी के साथ परिवार के दो अन्य लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। उसके बाद ही सीएम योगी ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच का वादा किया था।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal