Sports

चीन करेगा रियो ओलंपिक की तैयारी

rio-og-2016रियो डी जेनेरियो । चीन ने रियो ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए साओ पाउलो के प्रतिष्ठित एस्पोर्टे क्लब पिनहेईरोज को चुना है। ब्राजील के सबसे लोकप्रिय क्लब में चीन के एथलीट पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो ओलंपिक खेलों से पहले अभ्यास करेंगे। एस्पोर्टे क्लब पिनहेईरोज 170,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है, जो कि 10 फुटबाल मैदानों के बराबर है। समाचार पत्र फोल्हा डे एस. पाउलो के अनुसार, “सुविधाएं दी जा चुकी हैं और 22 जुलाई से 15 अगस्तक तक चीन के पास ही रहेंगी।”

समाचार पत्र के अनुसार, कुछ चीनी एथलीटों ने परिसर में पहले से ही प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। इस क्लब में 15 खेलों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमें फुटबाल, टेनिस, रग्बी, तैराकी, वाटर पोलो बॉलीबॉल, फेंसिंग, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स आदि शामिल हैं। चीन ने इस क्लब के पास होटल में कई कमरे भी बुक कर लिए हैं। ब्रिटेन, अमेरिका और रूस के बाद चीन चौथा सबसे बड़ा देश है, जिसके 396 एथलीटों ने लंदन 2012 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था।

=>
=>
loading...