International

इज़राइल में अस्पतालों को हैक करने के इरादे से हुआ साइबर हमला

इज़राइल , साइबर हमला, साइबर हमले के निशाने पर अस्पताल,

इस साइबर हमले के निशाने पर थे कई इज़राइल के अस्पताल

तेल अवीव। इजराइल ने हाल ही में एक बड़े cyber हमले को नाकाम कर दिया, जिसके निशाने पर कई अस्पताल थे। नेशनल साइबर डिफेंस अथॉरिटी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि हमले को किसी नुकसान से पहले ही नाकाम कर दिया गया।इज़राइल , साइबर हमला, साइबर हमले के निशाने पर अस्पताल,एक सरकारी बयान में कहा गया, “कई अस्पतालों को हैक करने के प्रयास किए गए। कई अस्पतालों के विभिन्न कम्प्यूटर इससे प्रभावित हुए, जिन्हें तुरंत ही ठीक कर लिया गया।” सभी अस्पताल आम दिनों की तरह काम कर रहे हैं।

बयान के मुताबिक, इस हमले को अस्पताल के सूचना सुरक्षाकर्मियों ने नेशनल साइबर डिफेंस अथॉरिटी के साथ मिलकर विफल किया। वे अभी भी इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हैकिंग का यह प्रयास दुनिया भर में हुए cyber हमलों के बीच हुआ है, जिसकी शुरुआत मंगलवार को रूस तथा यूक्रेन से हुई।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal