18+

टीनएजर्स किसी के साथ नहीं शेयर करते अपने कुछ राज

अपने कुछ सीक्रेट्स को लेकर पोजेसिव होते हैं टीनएजर्स, टीनएजर्स के कई राज, शर्मिंदा करने वाला क्रशvirginity

अपने कुछ सीक्रेट्स को लेकर पोजेसिव होते हैं टीनएजर्स

टीनएज जिंदगी का एक ऐसा पड़ाव है, जिसमें कई तरह की सही और गलत बातें हो ही जाती हैं। टीनएजर्स के ऐसे कई राज होते है, जिन्हें वह अपने पेरेंट्स तो क्या किसी और से भी शेयर नहीं करते है।

अपने कुछ सीक्रेट्स को लेकर पोजेसिव होते हैं टीनएजर्स, टीनएजर्स के कई राज, शर्मिंदा करने वाला क्रश
virginity

पेरेंट्स उनकी सभी तरह की गतिविधियों के बारे में जानने की कोशिश करते है लेकिन बच्चों के पास इस बात का हल होता है। आज हम टीनएजर्स के ऐसे ही कुछ सीक्रेट्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में वह कभी किसी को नहीं बताते।

यह भी पढ़ें- बहुत सोच-समझकर ससुराल से जुड़ी बातें करें शेयर

  1. शर्मिंदा करने वाला क्रश

उम्र का एक पड़ाव ऐसा होता है, जिसमें प्यार और आकर्षण के बीच का फर्क समझ नहीं आता। वह इस उम्र में जिसे पहली बार देखते है उसे ही अपना प्यार समझ बैठते है, ऐसे में वह कुछ गलतियां कर देते है, जिनको वह राज को तौर पर रखना ही पसंद करते है।

अपने कुछ सीक्रेट्स को लेकर पोजेसिव होते हैं टीनएजर्स, टीनएजर्स के कई राज, शर्मिंदा करने वाला क्रश
shameful crush of teenagers
  1. पर्सनल हाइजीन

खासतौर पर लड़के अपनी पर्सनल हाईजीन के बारे में किसी से कोई बात करने के लिए अनकम्फर्टेबल होते है। वह इस बात को राज बनाकर रखना चाहते है कि उन्होंने जींस को कब धोया या नहीं।

अपने कुछ सीक्रेट्स को लेकर पोजेसिव होते हैं टीनएजर्स, टीनएजर्स के कई राज, शर्मिंदा करने वाला क्रश
personal hygiene
  1. पहली बार की कहानी

टीनएजर्स पहली बार हुई कुछ खास चीजों को राज़ ही रखना चाहते हैं। अगर शेयर करते भी है तो कुछ खास लोगों के साथ।

  1. वर्जिनिटी

वर्जिनिटी एक ऐसा राज़ है, जिसे शायद टीनएजर छिपाकर रखना पसंद करता है।  इस बात को राज़ बनाए रखने की वे पूरी कोशिश करते हैं।

अपने कुछ सीक्रेट्स को लेकर पोजेसिव होते हैं टीनएजर्स, टीनएजर्स के कई राज, शर्मिंदा करने वाला क्रश
virginity
  1. सोशल नेटवर्किंग पासवर्ड

टीनएजर्स के जीवन का अहम हिसा सोशल नेटवर्किंग साइट्स है, जिससे जुड़ी बाते जैसे आईडी, पासवर्ड और अकाउंट प्राइवेसी सेटिंग्स को वह किसी से शेयर नहीं करना चाहते।

=>
=>
loading...