InternationalTop News

स्कूल का आखिरी दिन मलाला का ट्विटर पर बना पहला दिन

मलाला यूसुफजई, ट्विटर,

मलाला यूसुफजई ने सोशल मीडिया पर डाला अपना पहला ट्विट

लंदन। स्कूली लड़कियों की शिक्षा के लिए अभियान चलाने वाली मलाला यूसुफजई सोशल वेबसाइट ट्विटर से जुड़ गई हैं। बीबीसी के मुताबिक 19 साल की मलाला ने शुक्रवार को अपने स्कूल के आखिरी दिन ट्विटर ज्वाइन कर लिया।मलाला यूसुफजई, ट्विटर,मलाला ने अपने पहले ट्वीट में कहा, “आज स्कूल में मेरा आखिरी दिन है और ट्विटर पर पहला दिना है।” उन्होंने कहा कि वह उन लाखों लड़कियों के साथ हैं, जिन्हें उनकी तरह अवसर नहीं मिले।” उन्होंने लोगों से लड़कियों की शिक्षा के लिए जारी उनकी लड़ाई को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह इन गर्मियों में दुनियाभर में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रचार करेंगी।मलाला ने जब लड़कियों की शिक्षा के बारे में ब्लॉग लिखना शुरू किया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 11 वर्ष थी। बीबीसी के मुताबिक, मलाला पर अक्टूबर 2012 में उस समय तालिबान ने हमला किया, जब वह स्कूल बस में सवार हो रही थी।

उस समय मलाला की उम्र 15 वर्ष थी। इस घटना के बाद मलाला को दुनियाभर में पहचान मिली।मलाला को इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया गया। वह इस भयावह घटना से बच निकलीं और तब से ब्रिटेन में ही अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने लगीं।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal