Lifestyle

अगर आपको भी पानी है काली-घनी eyebrow, तो इससे आसान और क्या!

eyebrow, काली-घनी eyebrow, ब्यूटी टिप्स

बिना किसी नुकसान काली-घनी eyebrow

लखनऊ। आपकी eyebrow आपकी सुंदरता को बढ़ाती है इसलिए अगर ये काली-घनी और लंबी रहेगी तो आपके श्रृंगार पर निखार आएगा। इस तरह की आईब्रो सबके पास नैचुरल नहीं होती हैं, उन्होंने बनाना पड़ता है। हम आपको बताते हैं कि अपनी आईब्रो को कैसे सुंदर बना सकते हैं।eyebrow, काली-घनी eyebrow, ब्यूटी टिप्सट्राई करें आइब्रो कलर

काली और घनी आइब्रो पाने के लिए आप कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। सबसे पहले आप एक कलर किट खरीदें, जो खासकर आईब्रो कलर हो। आपको बता दें कि बालों के कलर और आईब्रो के कलर में बहुत फर्क होता है। आइब्रो कलर करने के लिए बालों के रंग की अपेक्षा हमेशा हल्के रंग का चुनाव करें।

मस्कारा का करें इस्तेमाल

मस्‍कारा से करें आईब्रो को काला घना। मस्‍कारा से करें आईब्रो का काला घना। इसके लिए आप मस्कारा ब्रश को ट्यूब में मौजूद लिक्विड में डिप करें। अब इसे आईब्रो पर बालों की ग्रोथ की दिशा में लगाएं और थोड़ी देर सूखने दें।

आई शैडो

इसके लिए ब्रश को आईब्रो से मिलते-जुलते कलर में डिप करके हल्के हाथों से आईब्रो पर लगाएं और आईब्रो की खाली जगहों को अच्‍छे से भर दें। ध्यान रखें कि ये कलर आईब्रो के बाहर न फैले।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal