Lifestyle

इस नेचुरल वैक्सिंग से भी मिलता है अनचाहे बालों से छुटकारा

नेचुरल वैक्सिंग पार्लर के मुकाबले काफी सस्ता , नेचुरल वैक्सिंग से अनचाहे बालों से छुटकाराwaxing

नेचुरल वैक्सिंग पार्लर के मुकाबले काफी सस्‍ता

अनचाहे बाल लड़कियों के चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। अधिकतर लड़कियां चेहरे व शरीर के अन्‍य जगहों के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती हैं और पार्लर में ढेरों रूपएं खर्च करती है।

नेचुरल वैक्सिंग पार्लर के मुकाबले काफी सस्ता , नेचुरल वैक्सिंग से अनचाहे बालों से छुटकारा
waxing

वैसे तो पार्लर जाकर वैक्सिंग करवाना लोगों का क्रेज बन चुका है लेकिन आज भी कुछ लड़कियां ऐसी है जो पार्लर नहीं जा सकतीं। अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से हैं पार्लर से वैक्सिंग करवाने से बचना चाहती है तो आज हम आपको नैचुरल वैक्स बनाने का तरीका बताएंगे जो कैमिकल्स मुक्त होगा। इसकी मदद से आप शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है।

यह भी पढ़ें- योग से वृद्धावस्था में नहीं कम होगी याददाश्त

 जरूरी सामग्री

1 चम्मच जिलेटिन पाउडर (gelatin powder)

– 1 चम्मच कच्चा दूध

– 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा

– 1 चम्मच खीरे का रस

वैक्स बनाने का तरीका

वैक्स बनाने के लिए एक कटोरी में जिलेटिन पाउडर, कच्चा दूध, खीरे का रस और बेकिंग सोडा मिला लें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके 15 सैकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें।

माइक्रोवेव से निकालकर इसे फिर से मिक्स करें। अब इसको अपने अंडरआर्म्स, टांगों और अन्य हिस्सों पर लेप की तरह लगाएं। थोड़ी देर बाद इसे वैक्स की तरह रिमूव करें। इससे बॉडी पर मौजूद अनचाहें बाल आसानी से हमेशा के लिए निकल जाएगे। इस प्रक्रिया को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकती है और बेहतर रिजल्ट पा सकती है।

=>
=>
loading...