नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता है। हम उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करते हैं और उनके एकता व एकीकरण के संदेश से प्रेरित हैं।” सरदार पटेल ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई और उसके बाद देश के एकीकरण का एक संयुक्त व स्वतंत्र देश के रूप में मार्गदर्शन किया। उनका जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद नगर में हुआ। 15 दिसंबर, 1950 को वह दुनिया से कूच कर गए।
=>
=>
loading...