International

सोमालिया: बंदूकधारियों नें की 2 राहतकर्मियों की हत्या

मोगादिशू, 15 दिसम्बर । मोगादिशू में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने यूएन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीस (यूएनएचसीआर) की एक महिला कर्मी सहित एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के लिए काम कर रहे एक कर्मचारी की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी माहदी अब्दुल्ले ने कहा कि मोगादिशू के मध्य में स्थित मक्का-अल-मुक्कारामा रोड के पास यूएनएचसीआर की कर्मचारी अमीना मोहम्मद नोर और एक एनजीओ कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

अब्दुल्ले ने कहा कि बंदूकधारियों ने अमीना की कार पर हमला किया, जिससे उनकी और एनजीओ कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि एनजीt1larg.libya.rebels.giओ कर्मी की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

अब्दुल्ले ने कहा, “निश्चित तौर पर शांति के विरोधियों ने यह हमला किया है और समाज सेवा करने वाले लोगों की हत्या कर दी। हम एक दिन उन्हें न्याय जरूर दिलाएंगे।”

अधिकारी ने कहा कि जिन बंदूकधारियों ने हमला किया था, वे फरार हैं। हमले के चश्मदीद गवाहों का कहना है कि उन्होंने घटनास्थल पर गोलियां चलने की आवाज सुनी थीं।

एक स्थानीय निवासी मकॉओ सब्रिए ने बताया, “हमने गोलियां चलने की आवाजें सुनीं और इससे पहले की हम जान पाते क्या हुआ है, हमने दो समाज सेवियों को मृत पाया।”

मोगादिशू में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए काम करने वाले समाजसेवकों, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों पर आए दिन हमले होते रहते हैं।

=>
=>
loading...