International

इराक के किरकुक में आईएस का हमला, पांच की मौत

इराक के किरकुक में आईएस का हमला, पांच की मौतisis

बगदाद| इराक के उत्तरी शहर किरकुक के पास के एक गांव में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में एक पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

इराक के किरकुक में आईएस का हमला, पांच की मौत
isis

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने मंगलवार तड़के किरकुक से करीब 40 किलोमीटर दूर डेबिस कस्बे के पास चराग गांव पर हमला बोल दिया। उन्होंने एक पुलिसकर्मी, मस्जिद के इमाम और तीन नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- रूस में 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

एक सूत्र ने बताया कि इराकी सुरक्षा बलों के गांव पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग गए। इराकी सुरक्षा बलों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को हाल ही आईएस के कब्जे से मुक्त कराया है।

हालांकि किरकुक के पश्चिम में हाविजा के आसपास के ग्रामीण इलाके, मोसुल के पश्चिम में ताल अफार कस्बा, सलाहुद्दीन प्रांत के पूर्वी हिस्से के कुछ क्षेत्र और सीरिया की सीमा से सटे कुछ इलाकों में अब भी आईएस का कब्जा है।

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने 10 जुलाई को नौ माह की लड़ाई के बाद मोसुल को आईएस के कब्जे से मुक्त किए जाने की घोषणा की थी।

=>
=>
loading...