Science & Tech.

फेसबुक का ये ‘टॉकिंग रोबोट’ करेगा आपसे चैट, जानिए इसके फ़ीचर

फेसबुक, टॉकिंग रोबोट, सोशल नेटवर्किंग साइट , अमेजन एलेक्सा , एप्पल सिरी, वॉयस असिस्टेंट फीचर्स, पेंटागन टेक्नोलॉजी, फेसबुक स्मार्ट स्पीकर, मेरिकी फ्यूचरिस्ट मार्टिन फोर्ड

नई दिल्ली। फेसबुक अपने यूज़र के लिए एक खास फ़ीचर लाने वाला है। दरअसल एफबी ‘टॉकिंग रोबोट’ बनाने जा रहा है और ये रोबोट सोशल नेटवर्किंग साइट पर यूजर से बात कर उनकी समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा। इसमें एप्पल सिरी और अमेजन एलेक्सा की तरह वॉयस असिस्टेंट फीचर शामिल होगा।

फेसबुक, टॉकिंग रोबोट, सोशल नेटवर्किंग साइट , अमेजन एलेक्सा , एप्पल सिरी, वॉयस असिस्टेंट फीचर्स, पेंटागन टेक्नोलॉजी, फेसबुक स्मार्ट स्पीकर, मेरिकी फ्यूचरिस्ट मार्टिन फोर्डटेक्नोलॉजी एक्सपर्ट इस टॉकिंग रोबोट के बनाये जाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, फेसबुक की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि फेसबुक स्मार्ट स्पीकर ला रहा है, जिसे 2018 में मार्केट में उतारा जाएगा। इस स्पीकर को फेसबुक की बिल्डिंग 8 डिपार्टमेंट में तैयार किया जा रहा है।

इसका डिजाइन तैयार किया जा चुका है। इसे पेंटागन टेक्नोलॉजी मैन्यूफेक्चर कर रही है। अमेरिकी फ्यूचरिस्ट मार्टिन फोर्ड का कहना है कि फेसबुक बातचीत करने वाली AI टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहा है।

इसके पीछे क्या है Fb का उद्देश्य?

फेसबुक चाहता है कि भविष्य में लोग स्मार्टफोन पर टाइपिंग की जगह सिर्फ बातचीत करें। इसके लिे नए कदम अठाए जा रहेों हैं। जुलाई में खबर आई थी कि फेसबुक अपना स्मार्टफोन ला रहा है। ये स्मार्टफोन से एकदम अलग होगा और इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसमें स्पीकर, माइक्रोफोन, जीपीएस और टचस्क्रीन फीचर्स शामिल होंगे।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal