Sports

संन्यास के पहले बोल्ट अपनी 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में

उसैन बोल्ट, एथलीट, एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, विश्व रिकार्ड

लंदन। विश्व रिकार्डधारी एथलीट जमैका के उसेन बोल्ट ने यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह बोल्ट के करियर की अंतिम 100 मीटर रेस होगी।

खबरों के मुताबिक 30 साल के बोल्ट ने शुक्रवार को हीट-6 में अच्छी शुरुआत की और 10.07 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया। हर हीट से तीन सबसे अच्छा समय निकालने वाले एथलीट स्वत: सेमीफाइनल में पहुंचते हैं।

बोल्ट ने अपने करियर में 19 विश्व और ओलम्पिक पदक जीते हैं। वह विश्व चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगे। बोल्ट हालांकि अपने प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर लगाए गए ब्लाक्स के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई और इसी कारण वह अच्छा समय नहीं निकाल सके।

बोल्ट के नाम 100 मीटर का विश्व रिकार्ड है। बोल्ट ने 9.58 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी की थी। इसके अलावा 200 मीटर में 19.19 सेकेंड के साथ वह विश्व रिकार्ड अपने नाम रखे हुए हैं। इसके अलावा बोल्ट के नाम चार गुणा 100 मीटर का भी विश्व रिकार्ड है।

बोल्ट ने बीजिंग (2008), लंदन (2012) और रियो (2016) ओलम्पिक खेलों में 100, 200 तथा चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीता था।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal