Regional

बिजली विभाग ने भेजा 38 अरब का बिजली बिल, देखकर शख्स को आया चक्कर

बिजली विभाग, बिजली बिल, झारखंड, टाटा स्टील, कर्मचारी

जमशेदपुर। आपने बिजली विभाग की लापरवाही के कई किस्से सुने होंगे लेकिन झारखंड में बिजली विभाग की लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जिसने भी सुना अपना माथा पीट लिया।

बिजली विभाग, बिजली बिल, झारखंड, टाटा स्टील, कर्मचारी

यहां बिजली विभाग ने टाटा स्टील से सेवानिवृत्त कर्मचारी केके गुहा के घर 38 अरब का बिजली का बिल भेज दिया| जैसे ही उन्होंने ये बिजली का बिल देखा उन्हें चक्कर आ गया। केके गुहा ने बताया कि उनके तीन कमरों के घर में बल्ब, टीवी और फ्रिज के अलावा कोई उपकरण नहीं है। वो भी अधिकतर समय बंद ही रहते हैं।

उन्होंने बताया कि घर में 1 हजार वाॅट का लोड है मगर इसके बाद भी इतनी अधिक राशि का बिल मिलने से वे हैरान हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महीने उन्होंने 1200 रुपये के बिल का भुगतान किया था। इस महीने जब उन्होंने बिजली का बिल देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिंसक गई।

उधर बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 45 हजार उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी हुई है। दफ्तर में लोग अपने बिल में सुधार के लिए आ रहे हैं जिसकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal