Gadgets

Micromax ने 18:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ ‘Canvas Infinity’ उतारा

Micromax, Canvas Infinity, माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स , गूगल, एंड्रायड ओरियो, 'एंड्रायड ओरियो' ऑपरेटिंग सिस्टम

नई दिल्ली। Micromax ने मंगलवार को पहला बेजल-लेस स्मार्टफोन ‘Canvas Infinity’ 9,999 रुपये में उतारा। ये स्मार्टफोन 18:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ इस कीमत का पहला फोन है।
Micromax, Canvas Infinity, माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स , गूगल, एंड्रायड ओरियो, 'एंड्रायड ओरियो' ऑपरेटिंग सिस्टममाइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने बताया, “18:9 डिस्पले के साथ इस कीमत में ऐसी प्रौद्योगिकी मुहैया करानेवाला कैनवस इंफिनिटी इकलौता स्मार्टफोन है। हम आनेवाले महीनों में इंफिनिटी रेंज का विस्तार करने जा रहे हैं, जो हमारे यूजर्स को बेजोड़ स्मार्टफोन अनुभव मुहैया कराएगा।”

18:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ ज्यादा व्यूइंग स्पेस मिलता है। इसकगे साथ ही वीडियो देखने और गेम खेलने का अनुभव बढ़ जाता है। ये फोन आप अमेजन डॉट इन पर ले सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस फोन का पहला सेल 1 सितंबर की दोपहर से शुरू होगा।

कंपनी ने इस फोन को गूगल के नए ‘एंड्रायड ओरियो’ ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी करने का वादा किया है। इस फोन में 5.7 इंच का स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जिसके साथ ‘रियल टाइम बूका’ प्रभाव दिया गया है।

इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगोन 425 चिपसेट, 2900 एमएएच बैटरी, 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह एक 4जीएलटीई, ड्यूअल सिम फोन है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal