International

खूनी नर्स ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर मार डाले 90 मरीज

बर्लिन। जर्मनी में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के सबसे बड़े नरसंहार का मामला सामने आया है। एक खबर के अनुसार, एक मेल नर्स नील्स हेजेल ने जहरीली दवाई का इंजेक्शन देकर 90 से अधिक लोगों को मार डाला। उसे दो साल पहले 2 लोगों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में जब इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

सोमवार को सामने आई पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि नील्स पर 90 हत्याओं का पुख्ता शक है। जर्मनी में युद्ध के बाद का यह सबसे बड़ा और खास तरह से हत्या का मामला है। मुख्य पुलिस जांचकर्ता अर्न स्मिथ के अनुसार, नील्स ने ये हत्याएं अचानक बिना कोई योजना बनाए कीं। उसने इस दौरान गंभीर रूप से बीमार लोगों को अपना शिकार बनाया। फिलहाल 90 लोगों की हत्या किए जाने के सुबूत मिले हैं। कुछ ऐसे मामले भी हैं जिनके सबूत नहीं मिल सके हैं।

हेजेल ने माना है कि वह गंभीर रूप से बीमार मरीज को जहरीला इंजेक्शन लगाता था। इससे उसका हार्ट फेल हो जाता था या रक्त संचार तंत्र काम करना बंद कर देता था। इसके बाद नील्स दिखावे के तौर पर मरीज का हार्ट पंप करने लगता था या उसे अन्य तरह की चिकित्सा सुविधाएं देने लगता था। 130 शव निकाले गए मरीज के मरने तक वह यह सब करता रहता था। मुख्य जांचकर्ता ने बताया कि 130 शवों को कब्र से निकालकर उनका परीक्षण कराया गया। जांच में ज्यादातर की मौत जहरीला की अत्यधिक मात्रा से होना पाया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH