Science & Tech.

16 एमपी कैमरे और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

नई दिल्ली| माइक्रोमैक्स के उप ब्रांड वाईयू टेलीवेंचर्स ने शुक्रवार को ‘यूरेका 2’ स्मार्टफोन 11,999 रुपये में उतारा। इस डिवाइस में 5.5 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है और यह स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का ‘सेल्फी’ कैमरा है।

‘यूरेका 2’ एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है तथा यह क्विक चार्ज 3.0 फीचर से लैस है, जो बैटरी को तेजी से चार्ज करती है, जिससे इसे लंबे समय तक बिना रुकावट के इस्तेमाल किया जा सकता है, जो यूरेका को सर्वोत्तम डिवाइस बनाती है।

यह डिवाइस फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसकी बैटरी क्षमता 3930 एमएएच की बैटरी है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर को ‘बिग बिलियन डे’ से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH