International

लंदन ट्यूब विस्फोट मामले में एक और शख्स गिरफ्तार

लंदन, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| लंदन ट्यूब ट्रेन विस्फोट मामले में पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में शनिवार को एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर चुकी है। इस हमले में 30 लोग घायल हुए थे जिसके बाद देश में आतंकवादी खतरे के स्तर को ‘गंभीर’ से बढ़ाकर ‘अत्यंत गंभीर’ कर दिया गया है।

‘बीबीसी’ ने मेट्रोपोलिटन पुलिस के हवाले से बताया कि इस 21 वर्षीय दूसरे संदिग्ध को पश्चिमी लंदन के हाउंस्लो से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा, इसे आतंकवादी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

दक्षिणी-पश्चिमी लंदन के पार्सन्स ग्रीन स्टेशन में शुक्रवार सुबह हुए हमले के बाद पुलिस ने डॉवर के बंदरगाह क्षेत्र से युवक को गिरफ्तार किया था।

पुलिस सरे काउंटी के सनबरी ऑन थेम्स कस्बे में स्थित एक घर की जांच कर रही है। यह घर एक वृद्ध दंपति का है जो शरणार्थियों सहित सैकड़ों बच्चों के विकास को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं।

ब्रिटेन में इस साल हुए इस पांचवें आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।

=>
=>
loading...