International

बीजिंग में पदूषण बढ़ा 50 फीसदी कारों के परिवहन पर रोक

बीजिंग। बीजिंग में प्रदुषण काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है वही कड़ाके की ठंड लोगों का हाल बुरा कर रही है। कोहरे और प्रदूषण की वजह से शहर की सड़कों से आधे वाहनों के परिवहन पर रोक लगाई जा सकती है। बीजिग में 56 लाख वाहन पंजीकृत हैं। पीपुल्स कांग्रेस और राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की गुरुवार और शुक्रवार को हुई पूर्ण अधिवेशन बैठक में शामिल सासंदों ने उम्मीद जताई कि वाहन उत्सर्जन में कटौती से वायु प्रदूषण का स्तर घट सकता है।

बीजिंग के उपमहापौर ली शिजियांग ने कहा कि यह योजना नवंबर मध्य से मार्च मध्य तक लागू रहेगी। बीजिंग पर्यावरणीय सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक, शहर के प्रदूषक तत्वों में से वाहनों का उत्सर्जन 31 प्रतिशत है। बीजिंग की लाइसेंस प्लेट नंबरों की मौजूदा यातायात नियमों के तहत प्रत्येक कामकाजी दिनों में लगभग हर पांचवां वाहन सड़कों पर नहीं चलता। बीजिंग में घने कोहरे और 2008 ओलम्पिक्स और अपेक सम्मेलन 2014 जैसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के साथ घने कोहरे होने के दौरान सम-विषम प्लेट नंबर योजना लागू की जाती है।

=>
=>
loading...