Sports

आस्ट्रेलिया के पक्ष में चीजें नहीं हो रही हैं : मनीष पांडे

बेंगलुरू, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के पक्ष में स्थितियां नहीं जा रहीं हैं और इसी कारण मेहमान टीम लगातार इस दौरे पर असफल हो रही है।

आस्ट्रेलिया इस समय भारत के दौर पर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है जिसमें वह 0-3 से पीछे है।

भारत चौथे वनडे मैच में गुरुवार को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

मैच से पहले मनीष ने संवाददाताओं से कहा, मेरा मानना है कि वे अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन कुछ चीजें उनके पक्ष में नहीं हो रहीं हैं। उनका शीर्ष क्रम रन बना रहा है, लेकिन मध्यक्रम ऐसा नहीं कर पा रहा है।

उन्होंने कहा, जबकि, हमारी टीम में हम सभी क्षेत्रों में अच्छा कर रहे हैं और हम इसी पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं क्योंकि हमारे लिए सभी कुछ सही हो रहा है।

मनीष ने कहा कि वह अंतिम एकादश में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं और इसके लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं।

28 साल के मनीष पहले दो मैचों में बल्ले से नाकाम रहे थे, लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने अहम समय पर 32 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी।

उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर दबाव है और मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं तथा भारत के लिए मैच जीतना चाहता हूं। मैं यहां लंबे समय तक टिकने के लिए हूं। मैं इसके लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अंतिम एकादश में अपनी जगह पक्की करने में लगा हूं।

=>
=>
loading...