Sports

लाहिड़ी, चौरसिया बने पीजीटीआई के मानद सदस्य

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| ओलम्पिक गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी और एस.एस.पी. चौरसिया को भारतीय गोल्फ में उनके योगदान के लिए प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) की मानद सदस्यता प्रदान की गई है।

मंगलवार को इस बात की घोषणा की गई। लाहिड़ी और चौरसिया को खेल में उनके बेहतरीन योगदान के लिए यह सम्मान मिला है।

जीव मिल्खा सिंह और अर्जुन अटवाल भी पीजीटीआई के मानद सदस्य हैं।

इस पर लाहिड़ी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, धन्यवाद पीजीटीआई मेरी मदद करने और भारत में पेशेवर गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए। यह सम्मान की बात है।

चौरसिया ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, मैं पीजीटीआई का मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं यह सम्मान पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं।

30 साल के लाहिड़ी के खाते में सात अंतर्राष्ट्रीय खिताब हैं जिनमें दो यूरोपियन टूर के खिताब शामिल हैं।

वहीं 30 साल के ही चौरसिया के हिस्से छह अंतर्राष्ट्रीय खिताब हैं। जीव मिल्खा के अलावा वह चार यूरोपियन खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

=>
=>
loading...