Entertainment

बिग बॉस नौ के विजेता बने प्रिंस नरूला

Prince-Narula-1-600x400मुंबई | प्रिंस नरूला ने टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस नौ’ जीत लिया है। इस जीत के साथ उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है। प्रिंस इससे पहले ‘एमटीवी रोडीज एक्स 2’ और ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 8’ का खिताब अपने नाम कर चुका है। प्रिंस को ईनाम के तौर पर बिग बॉस ट्रॉफी के साथ-साथ 35 लाख रुपये की धनराशि दी गई, जिसमें से प्रिंस ने पांच लाख रुपये की धनराशि सलमान खान की चैरिटी संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ को दान कर दी।

प्रिंस शो के शुरू से ही चर्चा में थे। टास्क से लेकर अपने झगड़ों तक उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचे रखा। शो में वाइल्डकार्ड एंट्री ऋषभ सिन्हा फर्स्ट रनर अप, अभिनेत्री मंदना करीमी सेकंड रनर अप घोषित की गई। शो के ग्रैंड फिनाले बहुत ही धमाकेदार रहा। शो में कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर भी अपनी फिल्म ‘फितूर’ को प्रमोट करने पहुंचे।

=>
=>
loading...