Uttar Pradesh

अयोध्या में सरयू तट पर लगेगी भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा

लखनऊ। अयोध्या में रामलला के मंदिर का मसला भले ही सुप्रीम कोर्ट में अटका हो लेकिन विवादित स्थल से थोड़ी ही दूर सरयू के किनारे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान राम की भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे। श्रीराम के इस विराट स्वरूप की ऊंचाई सौ मीटर हो सकती है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या को लेकर मेगा प्लान तैयार किया है जिसे दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या में इसका एलान करेंगे। इसके तहत राम की नगरी अयोध्या में एक भव्य राम की प्रतिमा बनाने की योजना है।

‘नव्य अयोध्या’ योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल राम नाईक को भी दिखाया है। इस स्लाइड शो में मूर्ति का आकार 100 मीटर के लगभग है हालांकि अभी ये फाइनल नहीं किया गया है। राज्य सरकार द्वारा बनाए गए प्रस्ताव में अयोध्या में 18 अक्तूबर को होने वाले दिवाली समारोह का जिक्र भी किया गया है।

राज्य सरकार का कहना है कि एनजीटी से इजाजत मिलने के बाद सरयू घाट पर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। हालांकि इसके लिए अभी एनजीटी को पत्र नहीं भेजा गया है।

योजना है कि इस बार अयोध्या को दिवाली में वैसे ही सजाया जाए जैसा कि दिवाली के दिन त्रेतायुग में भगवान राम के लंका पर विजय हासिल करने के बाद सजाई गई थी। इस मौके पर भगवान राम की अयोध्या वापसी की थीम पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो छोटी दिवाली के दिन दोपहर 2 बजे के आसपास अयोध्या में प्रवेश करेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH