International

रूस : तुर्की के उल्लंघन संबंधी आरोप खारिज किए

Russian-Defence-Ministry-spokesman-Igor-Konashenkov-637x365मॉस्को। रूस के रक्षा मंत्री ने शनिवार को तुर्की के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि रूस के विमान ने तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने संवाददाताओं को बताया, “रूस के विमानों ने तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन नहीं किया है। रूस के एसयू-34 विमान द्वारा तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप उसकी दुष्प्रचार नीति का हिस्सा है।”

इससे पहले तुर्की के विदेश मंत्रालय ने ऑनलाइन बयान जारी कर कहा था कि रूस के एसयू-34 विमान ने शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 11.46 बजे(0946 जीएमटी) तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया, जिसके बाद अंकारा में रूस के राजदूत को तलब किया गया। तुर्की की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “हम एक बार फिर रूस से साफ-साफ कहना चाहते हैं कि वह तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन न करे। इस तरह की हरकतों के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जिसके लिए रूसी संघ ही पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।”

=>
=>
loading...