सिडनी | रोहित शर्मा (52) विराट कोहली (50), सुरेश रैना (नाबाद 49) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर रविवार को खेले गए रोमांच के भरपूर तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकटों से हराकर श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 198 रनों की विशाल लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने मैच की अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (26) ने शुरु से ही तेज खेल खेला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। शेन वाटसन ने धवन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद आए कोहली ने रोहित के साथ पारी को आगे बढ़ाया और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धनाई की। दोनों ही खिलाड़ियों को कैमरून वॉयस ने आउट किया। अंतिम ओवरो में रैना और युवराज सिंह (नाबाद 15) ने आतिशी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई और आस्ट्रेलिया को टी-20 श्रृंखला में 3-0 से हराकर सूपडा साफ किया। आस्ट्रेलिया की तरफ से वाटसन ने एक और वायस ने दो विकेट लिए।