Lifestyle

कुत्ते करते हैं मालिकों को अधिक प्यार

canstockphoto13356517लंदन | कुत्ते वफादार होते हैं ये तो आपने सुना ही होगा लेकिन अब कुत्तों की एक और खास बात सामने आई है । एक अध्ययन में यह बात सामने आई है की कुत्ते अपने मालिक को प्यार जताने के मामले में बिल्लियों से कहीं अधिक आगे रहते हैं। इस शोध के अनुसार बिल्लियों की तुलना में पांच गुना अधिक स्नेह रखते हैं। इस अध्ययन में अमेरिका के न्यूरोसाइंटिस्ट पॉल जैक ने सबसे पहले 10 कुत्तों और 10 बिल्लियों को उनके मालिकों के साथ 10 मिनट तक खेलने का समय दिया। उसके बाद इन कुत्तों और बिल्लियों के लार के नमूने लिए गए।

पॉल ने इनके लार के नमूनों में ऑक्सीटोसिन हार्मोन की जांच की। जिसे आमतौर पर लव और बांडिंग हार्मोन भी कहा जाता है। पूर्व के अध्ययन बताते हैं कि जब कुत्ते मालिकों के साथ समय व्यतीत करते हैं तब उनमें ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है। हार्मोन की जांच से पता चला कि कुत्तों में 57.2 प्रतिशत ऑक्सीटोसिन की वृद्धि हुई जबकि बिल्लियों में केवल 12 प्रतिशत ही वृद्धि हुई। कैचचैनल डॉट कॉम ने पॉल के हवाले से लिखा, “मैं कुत्तों में ऑक्सीटोसिन का यह स्तर देखकर चकित हो गया था। यह बहुत शक्तिशाली प्रतिक्रिया है।” इस शोध को 4 फरवरी को बीबीसी चैनल पर ‘कैट्स वर्सेस डॉग्स’ कार्यक्रम में दिखाया जाएगा।

=>
=>
loading...