Sports

टी-20 विश्वकप: भारतीय टीम की घोषणा

ICC-T20-World-2016-PC-Game-Free-Downloadनई दिल्ली | भारत की मेजबानी में आठ मार्च से शुरू होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। युवराज सिंह को भी टीम में जगह मिली है। हरभजन सिंह पर भी चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है और टीम में बनाए रखा है।
अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी टीम में जगह मिली है। वहीं, चोट से जूझ रहे मोहम्मद समी की टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ चुने गए पवन नेगी को विश्वकप टीम में जगह मिली है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी विश्वकप के लिए टीम में शामिल किया गया है। टीम की कमान महेंद्र सिंह धौनी को सौंपी गई है।

=>
=>
loading...