National

हिमस्खलन में मरे सैनिकों की मौत पर सेना प्रमुख ने जताया शोक

त्रिपुरा, अगरतला, मुआवजा, शहीद, जवानsoldiers from Tripura

Soldiers dead in the avalanche, expressed grief over the death of army chiefनई दिल्ली | हिमस्खलन में 10 सैनिकों के मारे जाने की घटना पर शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने अफसोस जताया । एक प्रवक्ता ने कहा, “चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ने बचाव कार्यो में तेजी लाने के लिए रडार सहित अतिरिक्त संसाधनों की तैनाती का आदेश दिया है।”

उन्होंने कहा, “करीब 20,000 फुट की ऊंचाई पर यह व्यापक बचाव अभियान जारी रहेगा।” सियाचिन ग्लेशियर में समुद्रतल से करीब 19,000 फुट की ऊंचाई पर बुधवार को हिमस्खलन हुआ। इसमें वहां स्थित जवानों की एक चौकी भी चपेट में आ गई। हिमस्खलन के बाद से जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (जेसीओ) सहित 10 सैनिक लापता थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पíरकर ने भी गुरुवार को जवानों की मौत पर शोक जताया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “सियाचिन में सैनिकों की मौत बहुत दुखद है। मैं देश पर प्राण न्योछावर करने वाले जवानों को नमन करता हूं। उनके परिवारों के प्रति हमदर्दी है।”

=>
=>
loading...