लॉस एंजेलिस। आगामी अमेरिकी फुटबाल खेल ‘सुपर बॉल 50’ के दौरान अमेरिकी सेना के लड़ाकू विमान, सैन फ्रांसिस्को के तटीय क्षेत्र का गश्त लगाते दिखेंगे। सीएनएन की रपट के अनुसार, इस रविवार से शुरू हो रहे ‘सुपर बॉल’ के 50वें संस्करण के लिए हवाई सुरक्षा कारणों के तहत दो विमान -एयर नेशनल गार्ड का एफ-15 ईगल और सिविल वॉर पेट्रोल का सेसेना-182 -गश्त लगाएंगे।
फुटबाल खेल का आयोजन कैलिफोर्निया के सांता क्लारा शहर में स्थित लेविस स्टेडियम में होगा। इस वर्ष इस खेल को देखने के लिए 70,000 लोगों के आने की उम्मीद है। अमेरिका के तटरक्षक लेफ्टिनेंट नील पेन्सो को सैन फ्रांसिस्को के हवाईअड्डे के चालक के रूप में नियुक्त किया गया है और उनका कहना है कि ‘सुपर बॉल 50’ में आपातकाल के दौरान सड़क यातायात पर भी काफी महत्वपूर्ण प्रभाव होगा। ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए)’ ने भी कहा कि स्टेडियम में 32 मील के क्षेत्र में ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए एफएए ने चेतावनी भी जारी की है।