Uttar Pradesh

बाबरी मस्जिद विध्वंस के 25 साल: बजरंग दल ने युवाओं के लिए निकाली भर्तियां

लखनऊ। हिंदू संगठन बजरंग दल ने युवाओं के बीच संगठन में शामिल होने के लिए भर्तियां निकाली हैं। अयोध्या में बाबरी विध्वंस के 25 साल पूरे होने के मौके पर बजरंग दल ने यह घोषणा की। बजरंग दल का यह भर्ती कार्यक्रम दिसंबर माह की 6 तारीख तक चलेगा।

युवाओं को लुभाने के लिए बजरंग दल ने पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह कैंप लगाए हैं। बलिया में बजरंग दल द्वारा बांटे गए पैम्फलेट में युवाओं से बेहतर भविष्य और देश को जोड़ने के लिए शामिल होने को कहा गया है।

पैम्फलेट के माध्यम से युवाओं को देश की अखण्डता, मठ मंदिरों की सुरक्षा, गौ माता की रक्षा, सेना के सम्मान, लव जिहाद से बहनों की रक्षा, युवाओं में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने, भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने और हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा के लिए हिंदू संगठन में शामिल होने के लिए कहा गया है।

द हिंदू पर छपी खबर के मुताबिक, बजरंग दल के गोरखपुर इंचार्ज धनंजय ने कहा है कि भर्ती अभियान बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं सालगिरह के मौके पर चलाया जा रहा है. हम 15 से 35 साल के युवाओं को टारगेट कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH