Lifestyle

‘शान-ए-पाकिस्तान’ का बदला नाम, दिल्ली की जगह लाहौर में होगा आयोजित

NEW DELHI, AUG 18 (UNI):- Model at Shaan-e-Pakistan 2015 preview at Pakistan High Commission in New Delhi on Tuesday. UNI PHOTO-63U

NEW DELHI, AUG 18 (UNI):- Model at Shaan-e-Pakistan 2015 preview at Pakistan High Commission in New Delhi on Tuesday. UNI PHOTO-63U

नई दिल्ली | फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी ‘शान-ए-पाकिस्तान’ का नाम बदल दिया गया है। अब इसे नए नाम ‘क्या दिल्ली क्या लाहौर’ के साथ राजधानी दिल्ली की बजाए पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में भारत और पाकिस्तान के शिल्प और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया जाता है। पिछले साल इसका आयोजन हुमा नसर ने किया था। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “हमें पाकिस्तान में शान-ए-पाकिस्तान के दूसरे संस्करण का आयोजन करते हुए खुशी हो रही है। और इसके लिए संस्कृति, खानपान और इतिहास के केंद्र लाहौर से बेहतर जगह भला क्या हो सकती है।”

“हमारा पहला शो दिल्ली में हुआ था और लोगों ने वहां हमारी काफी मदद की थी और उत्साह दिखाया था। इस शो से भारतीय और पाकिस्तानी खुदरा विक्रेताओं को कारोबारी गठजोड़ बनाने में मदद मिली। अब हम लाहौर में भी इस शो की वही सफलता दुहराना चाहते हैं। ‘क्या दिल्ली क्या लाहौर’ भारत और पाकिस्तान के कारोबारियों को एक मंच पर लाने का प्रयास है।” इस बयान में कहा गया कि लाहौर में इस तीनदिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 20 मार्च से होगी।

=>
=>
loading...